एजाज ने कहा- बीजेपी और जदयू के नेताओं में अविश्वास की कमी

एजाज ने कहा- बीजेपी और जदयू के नेताओं में अविश्वास की कमी

पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता संजय पासवान के बड़ा बयान की अगर सीएम नीतीश कुमार साथ नहीं आते तो बीजेपी शून्य पर आउट हो जाती। इसी मामले पर बिहार में सियासी पारा हाई हो गया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने चुटकी लेते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में पार्टी के अंदर ही जलन की स्थिति है और एक-दूसरे नेताओं के प्रति अविश्वास है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे कहते हैं कि 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी। वहीं संजय पासवान कहते हैं कि अगर नीतीश कुमार नहीं होते तो भाजपा जीरो पर आउट हो जाती।

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के बीच में कुछ भी ठीक नहीं है। सत्ता और स्वार्थ के लिए राजनीति हो रही है और यह स्पष्ट रूप से दिख रहा है। भाजपा और जदयू की अलग-अलग विचार है और जनता को यह समझ में आ रहा है। आने वाले समय में बीजेपी स्थिति और भी खराब होगा।

बीजेपी के लोगों में जो नूरा कुश्ती का खेल है वह और बढ़ेगा। बीजेपी ने जनता और जनता का विश्वास खो दिया है। 2025 के विधानसभा चुनाव में जनता तेजस्वी यादव के साथ है। जो नौजवानों को रोजगार देने के लिए संकल्पित है। महिलाओं को सम्मान देने के लिए संकल्पित है और हर वर्ग के लोगों के उनके न्याय करने के लिए संकल्पित है।

यह भी पढ़े : एजाज अहमद का सरकार पर तीखा हमला, कहा- भ्रष्टाचार पर आधारित पुल का बनना कहीं ना कहीं…

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: