Dhanbad- Medoc classes का उद्घाटन, IIT JEE/NEET की तैयारी करेंगे छात्र

Dhanbad- आईआईटी जेईई/नीट और फाउंडेशन की तैयारी करवाने की अग्रणी संस्थान

मेडॉक क्लासेस का उद्घाटन डीएवी स्कूल ईस्टर्न जोन के रीजनल डायरेक्टर डॉ.केसी श्रीवास्तव

और जनता मजदूर संघ के सचिव सिद्धार्थ गौतम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया.

इस अवसर पर डॉ.केसी श्रीवास्तव ने कहा धनबाद में शिक्षा का स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है.

सन 2000 से इसमें व्यापक सुधार हुआ है. पहले बच्चों को बेहतर संस्थानों की खोज में शहर के

बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है. अब  बेहतर शिक्षा के लिए दूसरे जिलों के बच्चे यहां आते हैं.

मेडॉक क्लासेस का उद्घाटन से छात्रों को बाहर जाने की बाध्यता खत्म

कोरोना काल में बच्चों और अभिभावकों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा.

लेकिन इसी दौरान डिजिटल एजुकेशन का साथ बच्चों को मिला. बच्चों के साथ- साथ पेरेंट्स

भी डिजिटल शिक्षा के प्रति सजग हुए हैं. मैडॉक क्लासेस खुलने से स्टूडेंट्स को बाहर जाने

की जरूरत नहीं पड़ेगी, यहां अनुभवी फैकेल्टी हैं, जो बच्चों को आईआईटी, एनआईटी

और दूसरे एग्जाम को क्रैक करने में मददगार साबित होंगे.

गरीब छात्रों को स्कॉलरशिप देगा संस्थान

विशिष्ट अतिथि सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि मेडोक कोचिंग एक ऐसा शिक्षण संस्थान है,

जहां छात्रों को बेहद साधारण तरीके  आईआईटी, मेडिकल और दूसरे परीक्षाओं को क्रैक

करने का गुढ़ बतलाया जाता है. साथ  ही दूसरे डिसिप्लिन की भी जानकारी दी जाएगी.

इस अवसर पर मेडोक कोचिंग क्लासेस की ओर से छात्रों को हाई मेरिट स्कॉलरशिप

देने की बात भी कही गयी.  एनआईटी पटना के अकैडमी डायरेक्टर अशोक कुमार ने

बताया कि संस्थान की ओर से गरीब लेकिन प्रतिभा संपन्न छात्रों को  स्कॉलरशिप भी दिया जायेगा.

रिपोर्ट- राजकुमार

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img