Sahibganj- ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने साहिबगंज जिले का पहला राइस मिल का बरहरवा प्रखण्ड के मधुआ पाड़ा में किया उद्घाटन.इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि बरहरवा प्रखण्ड में यह जिले का पहला राइस मिल है. अब किसानों को अपना धान बेचने के लम्बा इंतजार करना नहीं पड़ेगा.
साहिबगंज के साथ ही दूसरे जिले किसानों को इसका लाभ मिलेगा.इस अवसर पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव तनवीर आलम, एसडीओ रोशन कुमार साहा, विधायक प्रतिनिधि बरकत खान, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष अशोक दास, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद नसीर उद्दीन, के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थें.
पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार ईडी के शिंकजे में