रांची: रांची जिले में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर इजाफा देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को कुल 21 सैंपलों की जांच में 6 लोग कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही जिले में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है।
गौरतलब है कि बुधवार को 27 सैंपलों की जांच में 7 पॉजिटिव मामले सामने आए थे, जबकि मंगलवार को 20 सैंपलों में से 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। यानी पिछले तीन दिनों में 68 सैंपल की जांच में कुल 17 पॉजिटिव केस मिले हैं। इससे साफ है कि संक्रमण की दर में बढ़ोतरी हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है।
सिविल सर्जन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक रांची जिले में कुल 452 सैंपलों की कोविड जांच की जा चुकी है, जिनमें से 37 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में निगरानी, जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग में जुटी हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। साथ ही भीड़-भाड़ से बचने, मास्क पहनने और नियमित रूप से हाथ धोते रहने की सलाह दी गई है।