Saturday, August 2, 2025

Related Posts

मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना

बाघमाराः बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 05 तेतुलमारी कोलियरी में संचालित चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग में 01 दिसम्बर को सैकड़ों की संख्या में रैयतों ने धरना-प्रदर्शन किया। यह धरना-प्रदर्शन रैयतों के द्वारा 28 एकड़ जमीन के बदले रैयतों ने मुआवजा और नियोजन की मांग की है।

सीओ का आदेश पर हुई जमीन की मापी

मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर रैयतों का अनिश्चितकालीन धरना

10 दिनों से रैयत अनिश्चितकालीं धरना दे रहें हैं आज 11वां दिन है। जिसके बाद BCCL प्रबंधन और बाघमारा सीओ के आदेशानुसार चेन्नई राधा आउटसोर्सिंग में बाघमारा अंचल राजस्व विभाग के टीम और अमीन पैकु टुड्डू और उनके सहयोगी के द्वारा नगरी कला और चंदौर मौजा की मापी की गई है।

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ

मापी के दरमियान रैयत भी मौजूद रहे। वहीं अमीन पैकु टुड्डू ने कहा है कि नगरी कला और चंदौर मौजा के प्लॉट नंबर 4689 और 4694 की मापी की गई है। जो यह प्लॉट गैराबाद है, लेकिन रैयतों का कहना है 1987 में डिग्री की है। मापी करने के बाद रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी जाएगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe