हेमंत सोरेन के आवास पर हुई INDIA गठबंधन की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

हेमंत सोरेन

रांची. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कांके रोड स्थित आवास पर आज झारखंड प्रदेश के INDIA गठबंधन की बैठक हुई। इसमें 21 अप्रैल 2024 को रांची के धुर्वा स्थित प्रभात तारा मैदान में आयोजित होने वाली उलगुलान न्याय महारैली के आयोजन और लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चर्चा हुई।

हेमंत सोरेन के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक

बैठक में जेएमएम की वरिष्ठ नेत्री कल्पना मुर्मू सोरेन, जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय, झारखंड  कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, भाकपा माले के विनोद कुमार सिंह, राजद के सत्यानंद भोक्ता, कैलाश यादव और सुनील श्रीवास्तव शामिल हुए।

INDIA गठबंधन की बैठक में इस पर चर्चा

INDIA गठबंधन की बैठक में आज लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक जिन लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है, उस पर जल्द घोषणा करने को लेकर भी चर्चा हुई। साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर फंसे पेंच को भी जल्द सुलझाने पर बातचीत हुई।

22Scope News

हालांकि बैठक के बाद नेताओं ने मीडिया से बातचीत में सिर्फ 21 अप्रैल को होने वाली विपक्ष की रेली के बारे में ही बताया, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस बैठक के बाद सब कुछ जल्द ही सामने आ जाएगा। वहीं आरजेडी की तरफ से अभी भी चतरा और पलामू में चुनाव लड़ने की बात की जा रही है, लेकिन अब तक जो फॉर्मूला सामने आया था, उसमें आरजेडी को एक सीट ही दी गयी थी। अब देखना होगा आगे क्या होता है।

Share with family and friends: