खेल: भारतीय हॉकी टीम ने बांग्लादेश में खेले जा रहे एशियन चैम्पियंस हॉकी टूर्नामेंट के राउंड रोबिन लीग के एक मुक़ाबले में पाकिस्तान को 3-1 से पराजित कर पूरे अंक हासिल कर लिए हैं. पूरे मैच में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तानी टीम बेबस नज़र आयी.
ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम ने मैच की शुरुआत से ही पाकिस्तान पर हमला बोल दिया. पहले ही क्वार्टर में हरमनप्रीत सिंह ने पेनाल्टी कॉर्नर के ज़रिए भारत को बढ़त दिला दी. भारत ने आक्रमण जारी रखा. लेकिन पाकिस्तानी गोलकीपर अली अमजद ने शानदार रक्षण कर भारतीय अग्रिम पंक्ति को गोल करने से रोके रखा. नतीजा, दूसरे क्वार्टर में भारत गोल नही कर सका. लेकिन तीसरे क्वार्टर के 42वें मिनट में आकाशदीप सिंह ने भारत की बढ़त 2- 0 की कर दी. हालांकि 2 मिनट बाद ही 44वें मिनट में पाकिस्तान के जुनैद मंजूर ने भारतीय बढ़त को कम कर स्कोर 2-1 कर दिया. 9 मिनट बाद 53वें मिनट में भारत को फिर पेनाल्टी कॉर्नर मिला. इस बार हरमनप्रीत के ज़बरदस्त शॉट का पाकिस्तानी गोलकीपर अली अमजद के पास कोई जवाब नहीं था. स्कोर हो गया भारत 3, पाकिस्तान 1. मैच इसी स्कोर पर ख़त्म हुआ. पांच देशों के बीच, राउंड रोबिन लीग के आधार पर खेले जा रहे, इस टूर्नामेंट में भारत अभी 2 जीत और एक ड्रॉ के साथ पॉइंट टेबल में 7 अंक लेकर टॉप पर है. पाकिस्तान के 2 मैचों से सिर्फ एक अंक है. भारत का अगला मुक़ाबला रविवार को जापान से होगा. भारतीय हॉकी टीम की पाकिस्तान पर ये जीत भारतीय खेल प्रशंसकों के लिए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के हाथों मिली हार के ज़ख्म पर मरहम के जैसा है.