भारत के Ace बॉलर बुमराह T20 वर्ल्ड कप से बाहर

RANCHI: भारतीय टीम को बड़ा झटका – T20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.

भारत के Ace बॉलर जसप्रीत बुमराह T20 वर्ल्ड कप से,

चोट की वजह से बाहर हो गए हैं.

बुमराह की वापसी कब तक?

बुमराह को बैक पेन की समस्या है और कहा तो यहां तक

जा रहा है कि उन्के बैक में स्ट्रेस फ्रैक्चर है.

इसका अर्थ यह हुआ कि इस चोट से उबरने में बुमराह को

काफी वक्त लगेगा.

बुमराह को क्रिकेट से 4 से 6 महीने तक दूर रहना पड़ सकता है

सूत्र बताते हैं कि बुमराह को क्रिकेट से 4 से 6 महीने तक दूर रहना पड़ सकता है.

ऐसे में उनका 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप में

खेलना लगभग नामुमकिन जान पड़ता है.
अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इससे पहले भी पीठ में

इंजरी की समस्या से ग्रसित रहे हैं.

इसी वजह से वह भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एशिया कप में नहीं जा सके थे.

चोट से वापसी के बाद बुमराह ने हाल ही में संपन्न ऑस्ट्रेलिया

के साथ T20 सीरीज से भारतीय टीम में वापसी की थी और

दूसरे और तीसरे टी20 मैच में वो एकादश में शामिल किए गए थे.
जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को बैक पेन की शिकायत की.

उसके बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम की सलाह पर उन्हें

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल से अलग रखा गया.

भारतीय टीम को बड़ा झटका

लेकिन अब ख़बर ये है कि जसप्रीत बुमराह ना सिर्फ

दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ बांकी बचे 2 मैचों से

बल्कि टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गए हैं.
चोट से वापसी के बाद बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ

पहला t20 नहीं खेल पाए थे.

इसके बाद बुमराह के फिटनेस पर सवाल उठने लगा था.

लेकिन बाद के 2 मैच खेल कर बुमराह ने इन सवालों पर विराम लगा दिया था.

बुमराह को क्या चोट से पूरी तरह उबरे बगैर टीम में शामिल किया गया था?

लेकिन अब इस तरह से अचानक से बुमराह की इंजरी की जो ख़बर

आई है उसके बाद ये चर्चा आम है कि क्या बुमराह को बिना पूरी तरह फिट

हुए टीम में शामिल कर लिया गया था.

और इसी वजह से गेंदबाजी करने के बाद उनकी चोट फिर से उभर कर सामने आ गई.

और उन्हें टी20 के विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा है।
ऐसी स्थिति में बीसीसीआई पर सवाल उठना लाजमी है.

ये सवाल तो बनता ही है कि क्यों खिलाड़ियों को इतनी चोटें लग रही हैं,

जबकि उन्हें बीच-बीच में पर्याप्त आराम का अवसर भी दिया जा रहा है.

बीसीसीआई के फीजियो, एनसीए और मेडिकल टीम को इस सवाल का जवाब देना चाहिए.

बुमराह नहीं तो कौन?

वैसे फिलवक्त तो भारतीय क्रिकेट टीम के सामने यह बड़ा सवाल आकर खड़ा हो गया है कि बुमराह नहीं तो कौन? किस बॉलर को उनकी जगह पर विश्व कप की टीम में शामिल किया जाए?
राहत भरी खबर यह है कि मोहम्मद शमी कोविड नेगटिव हो गए हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह शायद विश्वकप से पहले तक पूरी तरह से फिट हो जाएं।
विश्व कप में भारत को अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। तो अभी उसके लिए थोड़ा वक्त है। ऐसे में यह उम्मीद की जा सकती है कि इस अवधि के दौरान शमी अपनी फिटनेस पूरी तरह से हासिल कर लेंगे।
दीपक चाहर एक अन्य विकल्प हैं.

वह नई गेंद के साथ अच्छी गेंदबाजी करते हैं

और गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं.

लेकिन उनके साथ डेथ ओवरों में गेंदबाजी की समस्या है.
मोहम्मद सिराज भी एक विकल्प हो सकते हैं.

उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट का अच्छा खासा अनुभव हो गया है.

ऐसे में बुमराह की जगह भरने के लिए सेलेक्टर्स उनकी ओर भी देख सकते हैं.
उमेश यादव को भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम में शामिल रखा गया है.

अंतर्राष्ट्रीय अनुभव की वजह से उमेश यादव भी टीम में जगह बना सकते हैं.

जस्सी जैसा कोई नहीं

लेकिन जो भी हो जसप्रीत बुमराह की जगह को भरना किसी के लिए आसान नहीं होगा। यह तय है कि उनकी कमी टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम महसूस करने वाली है।

Share with family and friends: