विदेशों में भारत की छवि हुई मजबूत, मंत्री अजय मिश्रा ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां

रांची : केंद्रीय गृह विभाग के राज्य मंत्री अजय मिश्रा दो दिवसीय प्रवास पर झारखंड आए हुए हैं.

उन्होंने केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने पर मीडिया को संबोधित करते हुए

मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी.

वहीं सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण की योजनाओं को जानकारियां दी.

इससे पहले उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान को याद किया और उन्हें नमन किया.

उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा के आंदोलन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र भावना से काम कर रहे हैं.

इसके बाद झारखंड के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और प्रदेश की जानकारियां भी ली.

गरीबों के कल्याण में लगी हुई है सरकार

मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि पंडित दिन दयाल उपाध्याय की जो सोच थी

उसे लेकर सरकार गरीबों के कल्याण में लगी हुई है. 10 करोड़ से ज्यादा शौचालय का निर्माण, 9 करोड़ से ज्यादा उज्जवला योजना का लाभ लोगों को दिया गया. वहीं 3 करोड़ लोगों को घर, बिजली, रेल, सड़क और पेयजल को लेकर भी कार्य किए जा रहे हैं.

देश में बनाए गए टेस्टिंग लैब

मंत्री ने कहा कि कोविड के दौरान सरकार के द्वारा सराहनीय कार्य किए गए. वैक्सीन और टेस्टिंग कीट, टेस्टिंग लैब देश में बनाए गए हैं. भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है. हम किसी भी धडे में शामिल नहीं हुए और हम न्युट्रल रहे.

रक्षा क्षेत्र में भारत बन रहा आत्मनिर्भर

उन्होंने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भी भारत आत्मनिर्भर बन रहे हैं. वहीं आतंकी और उग्रवादी संगठन के खिलाफ सफलता पूर्वक कार्यक्रम किया जा रहा है, और स्थितियों को समान्य बनाने की कोशिश की गयी है. धारा 370 और 35ए को हटाकर गृह मंत्रालय ने मजबूत इच्छाशक्ति दिखाई है. जम्मू-कश्मीर में विकास का काम तेजी से हो रहा है. दो सौ से अधिक आतंकियों को मार गिराया है. कश्मीर से किसी को भागने की जरूरत नहीं है. दो-तीन ऐसी घटनाएं हुई हैं. हम कश्मीरी पंडितों को बसा रहे हैं. पर्यटकों की संख्या में पिछले दस सालों में बढ़ी है.

विदेशों में भारत की छवि मजबूत

मंत्री अजय मिश्रा ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जिस पर किसी का कोई दबाव नहीं है. चीन से हुई खटास के समय भी भारत मजबूती से जवाब देने का कार्य किया है. विदेशों में भारत की छवि मजबूत और प्रगतिशील है. वहीं नुपूर शर्मा मामले को लेकर पार्टी ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है.

रिपोर्ट: मदन सिंह

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =