पटना: बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने देश की आजादी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। राज्यपाल ने कहा कि देश को आजादी सत्याग्रह आंदोलन से नहीं बल्कि हथियार से मिली है। गोवा में ब्रिटिश संसद के पूर्व सांसदों और भारत की आजादी को लेकर ब्रिटिश पार्लियामेंट में हुई चर्चा का उल्लेख करते हुए कहा कि देश का स्वतंत्रता आंदोलन किसी एक भाग में नहीं था बल्कि पूरे देश में था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे देश का स्वतन्त्रता आंदोलन बिना खड्ग ढाल के नहीं था। जब देश के लोगों ने हथियार उठाया तब अंग्रेज देश छोड़ कर भागे।
Highlights
उन्होंने कहा कि ब्रिटिश पार्लियामेंट के इंडिपेंडेंस एक्ट के ऊपर भाषण सुनना या पढना चाहिए। उन्होंने हमारे सत्याग्रह और आंदोलन की चर्चा तक नहीं की है। ब्रिटिश पार्लियामेंट में एमपी ने कहा है कि भारत की आजादी की लड़ाई में कई ब्रिटिश अधिकारियों की जान चली गई। यह बिना खड्ग ढाल के संभव नहीं थी। जब हमारे नेता और जनता ने अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया तब हमें आजादी मिल सकी है।
हमें इतिहास में जो पढना चाहिए था वह नहीं पढ़े और हम लोगों ने मुगल को पढ़ा। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने गोवा में पुर्तगाली आक्रमण का जिक्र करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि इतिहास के बारे में बिना किसी डर के सही परिप्रेक्ष्य में पेश किया जाए।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Double Murder से दहला समस्तीपुर, प्रॉपर्टी डीलर के साथ….
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट