लंदन में जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भारत की सख्त टिप्पणी – लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग…

डिजिटल डेस्क : लंदन में जयशंकर की सुरक्षा में चूक पर भारत की सख्त टिप्पणी – लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग…। लंदन में ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर हमले की हुई कोशिश को भारत में उनकी सुरक्षा में चूक माना है।

इसी पर भारत सरकार की ओर सख्त टिप्पणी की गई है। भारत ने विदेश मंत्री एस जयशंकर की ब्रिटेन यात्रा के दौरान सुरक्षा संबंधी उल्लंघन की निंदा की है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि – ‘…हम चरमपंथियों के एक छोटे समूह की उकसावे की गतिविधियों की निंदा करते हैं।

…हम कुछ तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता का दुरुपयोग किए जाने की निंदा करते हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि मेजबान सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का निर्वहन करेगी।’

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया

लंदन में गुरूवार को थिंक टैंक चैथम हाउस में ‘भारत का उदय और विश्व में भूमिका’ विषय पर बात करके निकलते समय कुछ लोगों के एक समूह ने भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर पर हमले की कोशिश की।

बताया जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री जैसे ही अपनी कार की ओर बढ़े तो पहले से ही प्रदर्शन कर खालिस्तानियों का नारेबाजी करने लगा। नारेबाजी करते हुए खालिस्तानी भारतीय विदेश मंत्री की ओर लपके लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें तुरंत मौके पर ही रोक दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। इसमें बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री के चैथम हाउस पहुंचने से पहले वहां पर कुछ खालिस्तान समर्थक मौजूद थे। वो देश विरोधी नारे लगा रहे थे।

इसी बीच जयशंकर जब चैथम हाउस से रवाना हो रहे थे तो उन पर हमले की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों में से एक व्यक्ति जयशंकर की गाड़ी के आगे आकर तिरंगा झंडा फाड़ने लगा।

उस व्यक्ति की इस हरकत को देखने के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और गाड़ी से दूर ले गए। वहीं, एक तरफ कुछ खालिस्तान समर्थक अपने हाथों में खालिस्तान का झंडा लेकर नारेबाजी कर रहे थे।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर

POK पर अहम टिप्पणी करके निकले थे एस. जयशंकर

इससे पहले कार्यक्रम में भाग लेते भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कश्मीर और POK पर अहम टिप्पणी की थी।

डॉ. एस. जयशंकर ने कहा था कि – ‘…पाकिस्तान के POK (पाक अधिकृत कश्मीर) की वापसी से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा।

…जम्मू-कश्मीर का केवल वह हिस्सा समस्याओं के पूर्ण समाधान से बचा हुआ है, जो भारत के पड़ोसी पाकिस्तान के कब्जे में है, जिस पर पड़ोसी मुल्क ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है। …उसकी वापसी से हर चीज का समाधान हो जाएगा।’

कश्मीर और POK के साथ ही पाकिस्तान को लेकर भारत की सोच एवं कार्ययोजना संबंधी ब्रिटेन में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर की तरफ से की गई टिप्पणी बेहद अहम मानी जा रही है।

यह भी तय माना जा रहा है कि भारतीय विदेश मंत्री के इस बयान को सुनने के बाद पाकिस्तान का तिलमिलाना तय है। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर 6 दिवसीय ब्रिटेन और आयरलैंड दौरे पर हैं।

विदेश मंत्री एस. जयशंकर
विदेश मंत्री एस. जयशंकर

हमले की कोशिश से पहले POK पर यह बोले थे एस. जयशंकर…

लंदन के चैथम हाउस में कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा तो डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि – …मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है।

…जब यह हल हो जाएगा, तो मैं आपको आश्वासन देता हूं कि कश्मीर का मसला हल हो जाएगा। इस पर हम स्टेप-बाई-स्टेप काम कर रहे हैं।

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर

…कश्मीर में हमने इसके अधिकांश मुद्दों को हल करने में अच्छा काम किया है। मुझे लगता है कि अनुच्छेद 370 को हटाना एक कदम था।

…फिर, कश्मीर में विकास, आर्थिक गतिविधि और सामाजिक न्याय को बहाल करना दूसरा कदम था। सरकार के इस प्लान से कश्मीर में बहुत बदलाव देखने को मिला है।

…तीसरा कदम कश्मीर में 370 के बाद चुनाव कराना, जिसमें बहुत अधिक मतदान हुआ। मुझे लगता है कि हम जिस हिस्से का इंतजार कर रहे हैं, वह कश्मीर के उस हिस्से की वापसी है, जो अवैध पाकिस्तानी कब्जे में है।

…पाकिस्तान के पाक अधिकृत कश्मीर (POK) की वापसी से कश्मीर मुद्दा पूरी तरह से हल हो जाएगा।’

Related Articles

Video thumbnail
लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर Bokaro पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 को किया गिरफ्तार @22SCOPE
04:06
Video thumbnail
Hemlal Murmu ने कल्पना के बयान का किया समर्थन, पारा शिक्षकों के मुद्दे पर बीजेपी को घेरा
04:06
Video thumbnail
हजारीबाग, पलामू कांके, धनबाद,रांची की प्रमुख खबरें। Jharkhand News। Top News। (11-02-2025)
11:12
Video thumbnail
सतेंद्र तिवारी ने ऐसा क्या कहा कि सत्ता पक्ष के 4 मंत्री हो गए खड़े,नेता विपक्ष भी बहस में कूदे,कहा.
01:31:01
Video thumbnail
क्यों बोले Ex Cm चंपई, पुलिस सुरक्षा में लाये जा रहे अ'पराधी का ए'नकाउं'टर CBI जांच का विषय
06:19
Video thumbnail
Jharkhand Budget Session LIVE : 11वें दिन पक्ष-विपक्ष में भिड़ंत, कई मुद्दों को लेकर गरमाया माहौल
01:36:40
Video thumbnail
अमन साहू का कैसे हुआ ए'न'का'उं'ट'र, देखिए ग्राउन्ड ज़ीरो से - LIVE
02:28:40
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन-LIVE
01:59:56
Video thumbnail
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का 11वां दिन, सदन में पक्ष विपक्ष हुए आमने -सामने -LIVE
01:10:40
Video thumbnail
कांग्रेस ही हराती है कांग्रेस को कहते हुये K.RAJU के स्लीपर सेल वाले बयान पर राजेश कच्छप ने क्या कहा
16:06
Stay Connected
120,000FansLike
8,200FollowersFollow
497FollowersFollow
400,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -