पटना: वर्ष 2021 में इंडिगो एयरलाइन्स के मैनेजर रुपेश सिंह के हत्या मामले के सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया है। बताया जा रहा है कि साक्ष्य के अभाव में कोर्ट ने सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया है। हत्या कांड में ऋतुराज समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया गया था। मामले में आरोप था कि इंडिगो के मैनेजर रुपेश सिंह की ऋतुराज नामक एक युवक के साथ किसी बात पर कहासुनी और हाथापाई हुई थी जिसके बाद ऋतुराज ने अपने तीन दोस्त छोटू, सौरव और आर्यन के साथ मिल कर उनकी हत्या कर दी थी।
मामले में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नवम अविनाश कुमार की अदालत ने सबूत के अभाव में सभी चार आरोपियों को बरी कर दिया। बता दें कि अभियोजन पक्ष ने 18 लोगों की गवाही दिलवाई थी फिर भी आरोप साबित नहीं कर सका जिसके बाद सभी आरोपियों को कोर्ट ने बरी कर दिया। बता दें कि जनवरी 2021 में रुपेश सिंह की हत्या उनके अपार्टमेंट के समीप ही अपराधियों ने गोली मार कर दी थी। वह इंडिगो में पटना एयरपोर्ट पर मैनेजर थे। उनकी हत्या के बाद राजनीतिक जगत के कई दिग्गज हस्तियों ने भी निष्पक्ष जांच की मांग की थी।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna City में लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने दबोचा
Indigo Indigo
Indigo