Advertisment
Sunday, October 5, 2025

Latest News

Related Posts

आम आदमी पर महंगाई की मार, घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, जानिए रांची में कितनी हुई कीमत

नई दिल्ली : महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है. घरेलू गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं इनकी कीमत में 50 रुपए की बढ़तोरी हुई. इसके साथ ही राजधानी रांची में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1110 रुपए में मिलेगा. दिल्ली में अब घरेलू LPG सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 kg वाले सिलेंडर के साथ-साथ 5kg वाले छोटे घरेलू सिलेंडर के दाम भी बढ़ गये हैं. इसके दाम में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि इससे पहले मई में घरेलू सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाये गए थे. तब प्रति सिलेंडर की कीमत 999 रुपये हो गई थी.

जानें आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट (सभी कीमतें रुपये में)

दिल्ली: 1053
मुंबई: 1053
कोलकाता: 1079
चेन्नई: 1069
रांची: 1110
लखनऊ: 1091
जयपुर: 1057
पटना: 1143
इंदौर: 1081
अहमदाबाद: 1060
पुणे: 1056
गोरखपुर: 1062
भोपाल: 1059
आगरा: 1066

कमर्शियल सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए घटे

दूसरी तरफ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम घटाये गये हैं. इसकी कीमत में 8.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. हालांकि, यह राहत बहुत ज्यादा नहीं है. कुछ दिन पहले ही कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 198 रुपये कम किये गए थे जो कि बड़ी राहत थी. उस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये थे. लेकिन अब 8.50 रुपये और घटने से कीमत 2012 रुपये के करीब आ जाएगी.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe