Friday, September 5, 2025

Latest News

Related Posts

बाइक की ठोकर से मासूम की गई जान

मोतिहारी : मोतिहारी में बाइक की ठोकर से एक मासूम की जान चली गई। वहीं बाइक चालक भागने में सफल रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। घटना के जेल गेट के सामने की है। बताया जा रहा कि मजुराहा की ओर से तेज रफ्तार बाइक ने सात वर्षीय मासूम आदित्य कुमार को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आदित्य की पहचान ओल्हा नवादा फतुहा निवासी रामबाबू शाह के पुत्र के रूप में हुई है।

आदित्य के पिता रामबाबू जेल गेट के पास सत्तू का छोटा-सा दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं

आपको बता दें कि आदित्य के पिता रामबाबू शाह जेल गेट के पास सत्तू का छोटा-सा दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आदित्य अपने पिता के दुकान के सामने खड़ा था, तभी बेकाबू बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक राजा बाजार की ओर फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक चालक न केवल तेज रफ्तार में था बल्कि मेडिकल और ट्रेनिंग रोड की तरह ही यहां भी खतरनाक तरीके से वाहन चला रहा था। इलाके के लोग अक्सर इस तरह की लापरवाह ड्राइविंग को लेकर चिंता जताते रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती।

हादसा जेल गेट के पास हुआ, जहां महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यालय मौजूद हैं

वहीं हादसा जेल गेट के पास हुआ, जहां महत्त्वपूर्ण प्रशासनिक कार्यालय मौजूद हैं। बावजूद इसके मनचले बेखौफ होकर बाइक की रफ्तार से सड़क पर मौत का खेल खेलते हैं। इस लापरवाही और पुलिस-प्रशासन की उदासीनता ने आखिरकार एक मासूम की जान ले ली। स्थानीय लोगों का आक्रोश हादसे के बाद आसपास के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

जेल गेट और अन्य संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस गश्ती होनी चाहिए – लोग

लोगों का कहना है कि जेल गेट और अन्य संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस गश्ती होनी चाहिए, लेकिन स्थिति उलट है। यहां पुलिस की मौजूदगी नाम मात्र की होती है। आदित्य की मौत से उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पिता रामबाबू शाह जो सत्तू बेचकर किसी तरह गुजारा करते हैं। अब बेटे की असमय मौत से गहरे सदमे में हैं। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि आदित्य चंचल और होनहार बच्चा था। उसके जाने से पूरे परिवार के सपने बिखर गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि वे इस घटना को गंभीरता से लें और दोषी चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई करें। साथ ही इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने, पुलिस की नियमित गश्ती और ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू करने की जरूरत है।

यह भी पढ़े : अप्राकृतिक दुराचार में 6 वर्षीय मासूम की गई जान, आरोपी गिरफ्तार

सोहराब आलम की रिपोर्ट

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe