Dhanbad– बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए धनबाद में जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. इसके लिए तैयारियां की जाने लगी है. इस बीच अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी डॉ कुमार ताराचंद ने सोमवार को सभी अंचल अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अलाव की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया है.
डॉ कुमार ताराचंद ने कहा है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी अंचल अधिकारियों को प्रमुख चौक-चौराहों, महत्वपूर्ण स्थानों, बस स्टॉप और अस्पतालों में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.
बता दें कि मौसम में बदलाव आते ही झारखंड में ठंड ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया है. इसके चलते आम जनों और खास कर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
रिपोर्ट- राजकुमार