इंटरनेशनल मवेशी तस्कर का भंडाफोड़

किशनगंज : किशनगंज में इंटरनेशनल मवेशी तस्कर का भंडाफोड़ हुआ है। भारी संख्या में मवेशी के साथ 22 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। किशनगंज आते ही नए पुलिस अधीक्षक सागर कुमार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। एसपी सागर कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। एसपी कुमार ने बताया कि आठ वाहनों से 63 मवेशी को जब्त किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि जिले से मवेशी तस्करी के बारे पैमाने पर हो रही है। एक टीम का गठन किया गया था। जिसमें एसडीपीओ, दो डीएसपी, कोचाधामन थानाध्यक्ष, बहादुरगंज थानाध्यक्ष व डीआईयू की के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

एसपी ने बताया कि कोचाधामन के सोंथा चौक व बहादुरगंज के एलआरपी चौक पर चैकिंग अभियान चलाकर मवेशी तस्करों को वाहनों सहित गिरफ्तार किए गए। मवेशी तस्कर में से एक तस्कर का पुराना इतिहास रहा है। मवेशी तस्करी के जुर्म में सुपौल के वीरपुर जेल में रहा है। एसपी ने बताया कि मवेशी तस्करों के जब्त मोबाइल से कई राज खुलेंगे। मवेशी तस्करी के मामले में जो भी शामिल होंगे उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : अख्तरुल का दावा, कहा- ओवैसी ने हमें किशनगंज से बनाया है प्रत्याशी 

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

कौशल विश्वास की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img