Monday, September 29, 2025

Related Posts

अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व में सबसे बड़ी नेवल एक्सरसाइज, बौखलाया चीन

26 देशों के 25 हजार सैनिक ले रहे हिस्सा

नई दिल्ली : अमेरिकी नौसेना के नेतृत्व में दुनिया की सबसे बड़ी नेवल एक्सरसाइज चल रही है.

जिससे चीन बौखला गया है. यह एक्सरसाइज प्रशांत महासागर में चल रही है.

जिसमें 26 देशों के 25 हजार सैनिक हिस्सा ले रही है.

चार अगस्त तक चलने वाले इस एक्सरसाइज में अमेरिका के सेवंथ-फ्लीट के

सबसे बड़े एयरक्राफ्ट कैरियर में से एक, यूएसएस अब्राहम लिंकन सहित कुल 38 युद्धपोत,

तीन पनडुब्बियां, 30 से ज्यादा यूएवी, 170 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और 25 हजार सैनिक हिस्सा ले रहे हैं.

इस युद्धाभ्यास में भारत की नौसेना और स्पेशल फोर्सेंज़ भी शिरकत कर रही हैं.

युद्धाभ्यास में ये देश शामिल

जिन देशों की नौसेनाएं इस रिमपैक में हिस्सा ले रही हैं उनमें 11 देश एशिया के हैं, पांच यूरोप के हैं, चार दक्षिण अमेरिका के हैं, तीन उत्तरी अमेरिका और तीन देश ओसेनिया के हैं. प्रमुख देशों में अमेरिका, आस्ट्रेलिया, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, यूनाईट किंगडम, जापान, दक्षिण कोरिया, इंडोनेशिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड, फिलीपींस, थाईलैंड, मैक्सिको और पेरू शामिल हैं.

एक्सरसाइज में भारत भी शामिल

भारतीय नौसेना का एक गाईडेड मिसाइल फ्रीगेट (युद्धपोत) आईएनएस सतपुड़ा और टोही विमान पी8आई हिस्सा ले रहे हैं. गौरतलब है कि पी8आई विमान को एंटी-सबमरीन वॉरफेयर में भी महारत हासिल है. इसके अलावा इस एक्सरसाइज में भारत, अमेरिका, जर्मनी और दक्षिण कोरिया की स्पेशल फोर्सेज़ (कमांडो) भी शिरकत कर रही हैं.

ताइवान को घेरने के लिए चीन कर रहा मिलिट्री एक्सरसाइज

अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी की ताइवान यात्रा से चीन बौखलाया हुआ है. ताइवान को घेरने के लिए चीन एक बड़ी मिलिट्री एक्सरसाइज कर रहा है. ताइवान के मुख्य बंदरगाह और शिपिंग-लेन्स को ब्लॉक करने के इरादे से चीन की पीएलए सेना की ईस्टर्न थियेटर कमांड ने ताइवान के आसपास दक्षिण चीन सागर में बड़ी मिलिट्री-एक्सरसाइज शुरू की है.

ताइवान के एयर-स्पेस में घुसा चीन

ताइवान की एयर-स्पेस का उल्लंघन मंगलवार को भी चीन ने किया था. इस दौरान चीन के 21 मिलिट्री एयरक्राफ्टों ने ताइवान के बेहद करीब से उड़ान भरी थी. इनमें चीनी वायुसेना के 8 जे-11 लड़ाकू विमान, 10 जे-16 लड़ाकू विमान, एक अवैक्स टोही विमान, एक ईडब्लू और एक ईलइंट विमान शामिल था. मंगलवार की रात से शुरु हुई पीएलए के युद्धाभ्यास में लड़ाकू विमानों के अलावा युद्धपोत भी शामिल हैं.

PM मोदी 17वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए कल जाएंगे इंडोनेशिया

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe