डिजिटल डेस्क : Share Market में लौटी रौनक तो निवेशकों ने कमाएं 3 लाख करोड़। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाए जाने सहमा Share Market मंगलवार को हरे निशान पर खुला। कनाडा और मैक्सिको को ट्रंप की ओर से दी गई राहत के बाद घरेलू Share Market में हरियाली लौटी।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है। उनके इस फैसले के चलते एशियाई बाजारों में रौनक लौट आई और भारतीय Share Market ने खुलते ही रिकॉर्ड बना डाला।
भारतीय Share Market खुलने के दो ही मिनट में निवेशकों ने 3 लाख करोड़ रुपये कमा डाले हैं।
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में उछाल…
सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 552.6 अंक उछलकर 77,739.34 अंक पर आ गया, जबकि निफ्टी 173.15 अंक चढ़कर 23,534.20 अंक पर पहुंच गया। इसके अलावा रुपया शुरुआती कारोबार में 13 पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.98 डॉलर पर आ गया। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों ही शुरुआती कारोबार में उछाल पर खुले और अब तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।
सेंसेक्स 721 अंक चढ़कर 77905 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 200 अंक चढ़कर 23,561 पर था। बीते दिन यह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया था। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स ग्रीन जोन में हैं। सबसे अच्छा सपोर्ट ऑटो सेक्टर से मिल रहा है।
समाचार लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 653 अंक चढ़कर 77,842.97 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि निफ्टी 146.65 अंकों के उछाल के साथ 23507.70 पर है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से Share Market में लौटी रौनक
भारतीय बाजार में रौनक के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फैसला है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी है। उनके इस फैसले के चलते एशियाई बाजारों में रौनक लौट आई।
एक कारोबारी दिन पहले यानी 3 फरवरी 2025 को अमेरिका के फैसले की वजह से ही बाजार में गिरावट थी और क्लोजिंग के समय बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,19,54,829.60 करोड़ रुपये था।
आज 4 फरवरी को मार्केट खुलते ही ये 4,22,57,970.28 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। यानी इस दौरान 2 मिनट में बाजार खुलते ही निवेशकों की झोली में 3,03,140.68 करोड़ रुपये आए हैं।
भारतीय Share Market का आज का हाल एकनजर में…
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाने के फैसले को एक महीने के लिए टाल दिया है। इससे निवेशकों को बड़ी राहत मिली है और Share Market पर इसका असर दिखा। भारी बिकवाली के बाद अमेरिकी शेयर बाजार डाओ जोंस में 550 अंकों की रिकवरी देखने को मिली।
माना जा रहा है कि एक हफ्ते की छुट्टी के बाद आज चीन के बाजार खुलेंगे, जिससे एशियाई बाजारों में निवेशकों की धारणा मजबूत हो सकती है। विदेशी निवेशकों ने सोमवार को कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में मिलाकर 7,100 करोड़ रुपये की बिकवाली की, जबकि घरेलू फंड्स ने 2,700 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे।