Saturday, September 27, 2025

Related Posts

Share Market में हरियाली से निवेशकों के चेहरे खिले

डिजिटल डेस्क : Share Market में हरियाली से निवेशकों के चेहरे खिले। Share Market में बृहस्पतिवार को हरियाली के निशान से कारोबार शुरू हुआ तो निवेशकों के चेहरे खिल उठे। बीते दिन लाल निशान पर बंद के बाद घरेलू Share Market ने नए दिन की शुरुआत सकारात्मक रुख के साथ की।

आज लगातार नौवें कारोबारी दिन Share Market हरे निशान पर खुले। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 202.83 अंक चढ़कर 77,491.33 अंक पर पहुंचा, जबकि निफ्टी 48.65 अंक चढ़कर 23,535.50 अंक पर करोबार करता दिखा।

इसके अलावा शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे गिरकर 85.90 डॉलर पर आ गया।

धीरे-धीरे रिकवरी की ओर Share Market

इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन में Share Market की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई है। हालांकि Share Market धीरे-धीरे रिकवरी कर रहे हैं। स्टॉक मार्केट के मुख्य इंडेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ्टी हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं।

बीएसई सेंसेक्स लगभग 100 अंक चढ़कर 77, 453 पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई निफ्टी भी लगातार रिकवरी कर रहा है। एनएसई निफ्टी लगभग 30 अंक बढ़कर 23,500 पर ट्रेड कर रहा है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की लाल निशान पर शुरुआत हुई थी। हालांकि Share Market ने 1 घंटे में ही अच्छी खासी रिकवरी कर ली है। इससे पहले बीते दिन भी घरेलू Share Market में हरियाली बरकरार रही थी। हालांकि, बाद में बाजार लान निशान पर बंद हुआ था।

घरेलू Share Market के बेंचमार्क सूचकांक पिछले सात दिनों की बढ़त के बाद बुधवार को लाल निशान पर बंद हुए थे। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 728.69 अंक या 0.93 प्रतिशत गिरकर 77,288.50 अंक पर बंद हुआ था।

कारोबार के दौरान यह 822.97 अंक या 1.05 प्रतिशत गिरकर 77,194.22 अंक पर आ गया था। एनएसई निफ्टी 181.80 अंक या 0.77 प्रतिशत गिरकर 23,486.85 पर आ गया था। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे बढ़कर 85.69 (अनंतिम) के स्तर पर बंद हुआ था।

भारतीय शेयर बाजार के आज के हाल पर AI जेनरेटेड तस्वीर।
भारतीय शेयर बाजार के आज के हाल पर AI जेनरेटेड तस्वीर।

शुरुआती कारोबार में Share Market में दिखी तेजी

Share Market के बेंचमार्क सूचकांकों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, जबकि पिछले सत्र में इसमें भारी गिरावट आई थी। विदेशी फंडों की लगातार आवक और ब्लू-चिप रिलायंस इंडस्ट्रीज में खरीदारी से इक्विटी में सुधार देखने को मिला।

बीएसई का 30 शेयरों वाला बेंचमार्क सेंसेक्स कमजोर शुरुआत के बावजूद शुरुआती कारोबार में 202.83 अंक चढ़कर 77,491.33 पर पहुंच गया। 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 48.65 अंक चढ़कर 23,535.50 अंक पर पहुंच गया।

आज 27 मार्च को विदेशी बाजार और गिफ्ट निफ्टी से गिरावट  के संकेत मिल रहे थे। अमेरिकी बाजार के सभी इंडेक्स लाल निशान पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं एशियाई बाजार से मिले-जुले संकेत थे। इसके साथ ही अभी लिखते समय गिफ्ट निफ्टी लगभग 20 अंक गिरकर 23510 पर ट्रेड कर रहा था।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को 2,240.55 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशियाई बाजारों में शंघाई और हांगकांग में सकारात्मक कारोबार हुआ, जबकि सियोल और टोक्यो में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को अमेरिकी बाजार लाल निशान पर बंद हुए।

भारतीय शेयर बाजार के आज के हाल पर AI जेनरेटेड तस्वीर।
भारतीय शेयर बाजार के आज के हाल पर AI जेनरेटेड तस्वीर।

Share Market में आज के शेयरों के भाव का हाल एकनजर में…

समाचार लिखे जाने तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में PSU बैंक सेक्टर टॉप पर है। इसमें लगभग 2 फीसदी की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं ऑटो और फार्मा में लगभग 1 फीसदी की गिरावट के साथ कमजोर दिख रहे हैं।

इसके अलावा फाइनेंशियल सर्विस, आईटी और मीडिया सेक्टर में भी लगभग 1 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। सेंसेक्स के शेयरों में लार्सन एंड टूब्रो, जोमैटो, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, टाइटन, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा तेजी देखी।

भारतीय शेयर बाजार की AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर।
भारतीय शेयर बाजार की AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से आयातित कारों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद टाटा मोटर्स में पांच फीसदी की गिरावट आई। सन फार्मा, एशियन पेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और हिंदुस्तान यूनिलीवर में भी गिरावट देखने को मिली।

एनएसई निफ्टी में Mblinfra, Ruchinfra, Natcapsuq, Irmenergy और anikinds टॉप गैनर बन गए हैं। इसके साथ ही Iris-re, kesoramind, ndlventure, suvidhaa और binaniind टॉप लूजर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं।

बीएसई सेंसेक्स में आज Rhim, Newgen, CGCL, Tejasnet और NBCC टॉप गैनर बन चुके हैं। वहीं kesoramind, Jbchepharm, tatamotors, JSWL और Vakrangee टॉप लूजर की लिस्ट में शमिल हो चुके हैं।

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe