पटना साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व को लेकर तैयारियां पूरी, पीएम और गृहमंत्री को दिया गया निमंत्रण

पटना : सिखों के नौवें गुरू श्री गुरुतेग बहादुर और दसवें गुरु श्री गोविंद सिंह जी का प्रकाशपर्व एक साथ मनाए जाने का फैसला लिया गया है. यह फैसला पटना साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के माध्यम से लिया गया. इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. पटना साहिब गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व 7, 8 और 9 जनवरी को बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और जत्थेदार की तरफ से प्रकाशपर्व को ऐतिहासिक बनाने के लिये प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत कई मंत्रियों को आमंत्रण भेजा गया है. प्रकाश पर्व में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राज्यपाल, डिप्टी सीएम के साथ कई केंद्रीय मंत्री पटना साहेब प्रकाश पर्व में आने की संभावना है. प्रकाश पर्व में देश विदेश से हजारों श्रद्धालुओं का पटना गुरुद्वारा में आना शुरू हो गया है. बता दें कि बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा में ठहरने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. पटना पुलिस प्रशासन की तरफ से पटना साहिब गुरुद्वारा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. लोकल संगत के साथ गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्रद्धालुओं के लिए विशेष ख्याल रख रही है. लगातार पटना साहिब गुरुद्वारा में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है. कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से श्रद्धालुओं को दिशा निर्देश दिया जा रहा है. गौरतलब है कि प्रबन्धक कमेटी ने पिता और पुत्र का एक साथ प्रकाशपर्व मनाने की घोषणा की है. नौवें गुरु श्री गुरुतेग बहादुर का 400वां और दसवें गुरु श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज का 355वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. यह पल काफी सुखद और ऐतिहासिक होगा.

रिपोर्ट : उमेश चौबे

पीएम ने आकांक्षी जिला सिमडेगा में चल रहे विकास योजनाओं की ली सुध, डीसी से जाना हाल

रमना स्थित गुरुद्वारा में मनाया गया गुरु तेग बहादुर का शहीदी दिवस, फूलों से सजा दीवान

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 − five =