मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। साथ ही अब आईपीएल धीरे-धीरे के साथ तेजी से रफ्तार पकड़ लिया है। कल यानी गुरुवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल-17 सीजन का 25वां मैच खेला गया। कल के मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया जो कि सही साबित हुआ। बैंगलोर की टीम तो बड़ा स्कोर कर दी लेकिन मैच नहीं बचा सके।
टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर विराट कोहली (3) और कप्तान फॉफ डु प्लेसिस (61 रन, 40 गेंद, चार चौके, तीन छक्के) ने पारी की शुरुआत की। लेकिन किंग कोहली जल्द ही बुमराह के शिकार हो गए। लेकिन कप्तान ने रजत पाटीदार (50 रन, 26 गेंद, तीन चौके, चार छक्के) टीम को संभाला। इसके बाद काफी अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 53 रन, 23 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) ने शानदार पारी खेलते हुए तेज अर्धशतक जमाया और टीम को 200 के करीब ले गए। बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 196 रन का टारगेट दिया। मुंबई की तरफ से वर्ल्ड के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (21/5) ने बड़े स्कोर में भी कम रन देकर पांच विकेट झटके और साथ ही मैन ऑफ द मैच भी बने।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत धीमी रही लेकिन तीसरे ओवर में दोनों ओपनर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (69 रन, 34 गेंद, सात चौके, पांच छक्के) और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (38 रन, 24 गेंद, तीन चौके, तीन छक्के) ने रन की रफ्तार तेज कर दी और छह ओवर में 72 रन बना डाले। पहले विकेट की साझेदारी 101 रन बनाए। विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (52 रन, 19 गेंद, पांच चौके, चार छक्के), कप्तान हार्दिक पांड्या (नाबाद 21 रन, 6 गेंद, तीन छक्के) और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (नाबाद 16 रन, 10 गेंद, तीन चौके) ने रही सही कसर पूरी कर दी। टीम ने बड़े स्कोर का पीछा करते हुए यह लक्ष्य केवल 15.3 ओवर में ही 199 रन बनाकर पूरा कर लिए। अंक तालिका में मुंबई लगातार दो मैच जीतकर सातवें स्थान पर जबकि बैंगलोर नौवें स्थान पर काबिज है।
यह भी पढ़े : IPL-2024 : जीत के नायक रहे गिल और राशिद
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope