Thursday, August 7, 2025

Related Posts

IPL-2024 : जीत के नायक रहे गिल और राशिद

जयपुर : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। साथ ही अब आईपीएल धीरे-धीरे के साथ तेजी से रफ्तार पकड़ लिया है। कल यानी बुधवार को जयपुर के स्वाईं मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल-17 सीजन का 24वां मैच खेला गया। कल के मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जो कि सही साबित हुआ। गुजरात की टीम ने बड़े स्कोर के मैच में अपने ही घर में खेल रहे राजस्थान रॉयल्स की टीम को हरा दिया।

बता दें कि राजस्थान की टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 196 रन का बड़ा स्कोर बनाया। टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल (24 रन, 19 गेंद, पांच चौके) और जॉस बटलर (8) ने पारी की शुरुआत की। लेकिन बटलर जल्द ही आउट हो गए। इसके बाद टीम को मजबूत देने आए कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 68 रन, 38 गेंद, सात चौके, दो छक्के) और युवा बल्लेबाज रियान पराग (76 रन, 48 गेंद, तीन चौके, पांच छक्के) ने पारी को संभालते हुए बड़े स्कोर की ओर ले गए।

जवाब में गुजरात की टीम की तरफ से पारी की शुरुआत साईं सुदर्शन (35 रन, 29 गेंद, तीन चौके, एक छक्के) और कप्तान शुभमन गिल (72 रन, 44 गेंद, छह चौके, दो छक्के) ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी की। टीम की जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया (22 रन, 11 गेंद, तीन चौके) और फेमस अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (नाबाद 24 रन, 11 गेंद, चार चौके) ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में जौहर दिखाए। राशिद ने अंत तक खेलते हुए मैच को 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाकर मैच तीन विकेट से जीत लिया। मैच के हीरो रहे राशिद खान को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इसके साथ ही मैच हारने के बाद भी राजस्थान प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है जबकि गुजरात की टीम छठे स्थान पर है।

यह भी पढ़े : IPL-2024 : रोमांचक मैच में जीता SRH, रेड्डी का पचासा

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe