Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

IPL-2024 : जेक और पंत ने टीम को संभाला, दिल्ली की दूसरी जीत

लखनऊ : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)-2024 का आगाज हो चुका है। साथ ही अब आईपीएल धीरे-धीरे के साथ तेजी से रफ्तार पकड़ लिया है। कल यानी शुक्रवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी ईकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल-17 सीजन का 26वां मैच खेला गया। कल के मैच में लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ और वह अपने घर में ही मैच हार गए।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में किसी तरह सात विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। लखनऊ टीम की और से पारी की शुरुआत विकेटकीपर कप्तान केएल राहुल (39 रन, 22 गेंद, पांच चौके, एक छक्के) और क्विंटन डी कॉक (19) ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 28 रन जोड़े। पूरी लड़खड़ाती पारी को युवा बल्लेबाज आयुष बडोनी (नाबाद 55 रन, 35 गेंद, पांच चौके, एक छक्के) के शानदार अर्धशतक और अरशद खान (नाबाद 20 रन, 16 गेंद, दो चौके) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। लेकिन टीम जीत नहीं पायी।

जवाब में दिल्ली कैपिल्टस की भी शुरुआत ठीक नहीं रही। उन्होंने जल्दी ही डेविड वार्नर (8) का विकेट गंवा दिया। ओपनर पृथ्वी शॉ (32 रन, 22 गेंद, छह चौके), जेक फ्रेजर मैकगर्क (55 रन, 35 गेंद, दो चौके, पांच छक्के) के शानदार अर्धशतक और कप्तान ऋषभ पंत (41 रन, 24 गेंद, चार चौके, दो छक्के) के रन की बदौलत टीम ने यह मैच छह विकेट से जीत लिया। दिल्ली की टीम ने यह टारगेट 18.1 ओवर में 170 रन बनाकर हासिल किए। इसके साथ ही दिल्ली की टीम की दूसरी जीत है। कुलदीप यादव (20/3) के शानदार गेंदबाजी के चलते उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ दिया गया। अंक तालिका में लखनऊ चौथे स्थान पर तो दिल्ली नौवें स्थान पर काबिज है।

यह भी पढ़े : IPL-2024 : पहले बुमराह, फिर ईशान और सूर्या की आंधी, मुंबई की लगातार दूसरी जीत

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe