Tuesday, September 30, 2025

Latest News

Related Posts

IPL-2024 : धमाकेदार जीत के साथ शान से फाइनल में KKR

अहमदाबाद : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज यानी 21 मई को आईपीएल-17 का प्लेऑफ मुकाबला खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच क्वालीफायर का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। 19 मई को लीग मैच खत्म हो गया। पहले प्लेऑफ मुकाबला में कोलकाता ने हैदराबाद को आसानी से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया। फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। कोलकाता ने सनराइजर्स हैदराबाद को आठ विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया है।

आपको बता दें कि सनराजइजर्स हैदाराबाद की टीम आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ। कोलकाता की ओर से राहुल त्रिपाठी (55 रन, 35 गेंद, सात चौके, एक छक्के) और हेनरिक क्लासेन (32 रन, 21 गेंद, तीन चौके, एक छक्के) के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चल सका और पूरी टीम निर्धारित 19.3 ओवर में 159 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोलकाता की ओर से मिचेल स्टार्क (34/3) और वरुण चक्रवर्ती (26/2) ने शानदार गेंदबाजी की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत शानदार रही। टीम के दोनों ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज़ (23 रन, 14 गेंद, दो चौके, दो छक्के) और सुनील नरेन (21 रन, 16 गेंद, चार चौके) ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 44 रन बनाए। इसके बाद वेंकटेश अय्यर (नाबाद 51 रन, 28 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) और कप्तान श्रेयस अय्यर (नाबाद 58 रन, 24 गेंद, पांच चौके, चार छक्के) ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम को 13.4 ओवर में ही 164 रन बनाकर मैच आठ विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर ली। कल के मैच के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क जिन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ मिला।

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe