Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी आईपीएल से बाहर

IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शिवम मावी आईपीएल से बाहर हो गये हैं। इसकी जानकारी फेंचाइजी ने खुद दी है। मिली जानकारी के अनुसार, शिवम मावी चोट से जुंझ रहे हैं। इसकी वजह से वह खेलने के लिए अनफिट है। अभी तक उन्होंने आईपीएल का एक भी मैच नहीं खेला है। अब फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट कर दिया है कि शिवम आईपीएल 2024 से बाहर हो गये हैं।

IPL 2024: शिवम मावी आईपीएल से बाहर

लखनऊ सुपर जायंट्स फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व नाम ट्विटर) पर शिवम मावी का एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही पोस्ट में लिखा है, ‘आप वापस आओगे स्ट्रॉन्गर शिवम, और हर परिस्थिति में हम आपके साथ है।’

बता दें कि, आईपीएल की अंक तालिका में लखनऊ सुपर जायंट्स चार प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। टीम ने अभी तक तीन मैच खेले हैं। इनमें दो मैचों में जीत दर्ज की है। इस टीम की कप्तानी के एल राहुल कर रहे हैं। वहीं इस अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स है। इस टीम ने अभी तक अपने तीनों मैच जीते हैं।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...