Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

Breaking: पाकिस्तान के हमले के बीच पंजाब और दिल्ली के बीच IPL मैच रद्द

Desk. पाकिस्तान ने भारत की कई जगहों पर हमला कर दिया है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला रद्द हो गया है। इस मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन 10 ओवर के बाद ही मैच को रद्द कर दिया गया है।

पाकिस्तान का हमला

वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पार से जम्मू में हवाई पट्टी सहित कई स्थानों पर रॉकेट दागे गए है। कुपवाड़ा में भी भारी गोलाबारी हुई है। साथ ही राजस्थान और पंजाब के पठानकोट में भी हमले की सूचना मिल रही है। यह घटनाक्रम तब सामने आया है, जब भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमल कर तबाह कर दिया गया था।

भारत ने भी दिया करारा जवाब

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुरक्षा एजेंसियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान की ओर से जम्मू सिविल एयरपोर्ट, सांबा, आरएस पुरा, अरनिया और आसपास के इलाकों को निशाना बनाकर आठ मिसाइलें दागी गई हैं। सभी को एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने सफलतापूर्वक रोक दिया।

जम्मू हवाई अड्डे के आसपास वायु रक्षा सायरन बजाए गए और इलाके में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया। जम्मू शहर में मोबाइल सेवाएं भी बाधित है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...