IRA ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर बिहार CM के नाम नवगछिया SDM को सौंपा ज्ञापन

नवगछिया : आईरा ने पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नाम नवगछिया एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उक्त जानकारी देते हुए ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन ठाकुर ने बताया कि आए दिन बिहार में पत्रकारों पर बेखौफ अपराधियों द्वारा लगातार हमला किया जा रहा है। इसी कड़ी में अररिया जिले के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या अपराधियों ने घर से बुलाकर कर दिया।

इस संबंध में बिहार सरकार से मांग किया गया कि पत्रकार विमल के हथियारों पर स्पीड ट्रायल चलाकर अपराधियों को सजा दिलवाया जाए। पत्रकार विमल के पत्नी को 15 लाख रुपए और सरकारी नौकरी दिया जाए एवं पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए। पत्रकारों को आर्म्स का अनुज्ञप्ति दिया जाए। इस दौरान आईरा के जिला अध्यक्ष राजेश भारती सहित कई पत्रकार मौजूद रहे।

अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट

Share with family and friends: