Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

इरफान अंसारी ने फिर दिया विवादित बयान

जामताड़ा: जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने फिर दिया विवादित बयान। इस बार उन्होंने बागेश्वर बाबा पर बोलते हुए कहा है कि बागेश्वर बाबा अपने मन से अल्लाहुअकबर बोले, या अली बोलें।

कहा कि जिस प्रकार मैं जय बजरंगबली बोलता हूं। जगह जगह पर मंदिर बनवा देता हूं।उन्होंने कहा कि भारत में बाबासाहेब आंबेडकर का संविधान चलता है और किसी बाबा के द्वारा यह कहना कि भारत में रहना है तो यह वह बोलना होगा नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि अगर बागेश्वर बाबा ओरिजिनल में बाबा है तो आपसी भाईचारे का बात बोलें सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए। क्योंकि भारत में हजारों धर्म है हजारों भाषाएं हैं।

भाजपा पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव आने तक काफी बाबा आएंगे तरह-तरह की बातें बोलेंगे। एक बाबा से तो एक राज्य परेशान है। नहीं नहीं उन्होंने यह भी कहा कि अगर बाबा झारखंड आते हैं तो यहां आपसी सद्भावना का बात बोलें।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe