फर्जी आईडी बनाकर चलने वाले लोगों का बचना नामुमकिन

गढ़वा: गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक पाण्डेय ने फेक आईडी बनाकर सोशल मीडिया चलाने वाले के ऊपर करवाई की जानकारी मिली है। इसको लेकर उनका बयान सामने आया है।

उन्होंने बताया कि विगत कई दिनों से सूचना मिल रही है कि फेसबुक ट्वीट आदि पर लोग फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिक जनक विद्वेष फैलाने बाली पोस्ट कर रहे हैं पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपनी मीडिया सेल के माध्यम से वैसे लोगों पर काफी नजदीकी से मॉनेटिंग कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि फर्जी आईडी बनाकर चलने वाले लोग यह सोच रहे होंगे कि वह बच जाएंगे यह नामुमकिन है उन्होंने कहा कि वैसे लोगों को चिन्हित कर इसके बाद उसे गिरफ्तार कर उन पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

उन्होंने अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल खूब करें लेकिन उसे पर आपत्तिजनक विद्वेष दुराचार आदि जैसे मैसेज को नहीं फैलाएं। उन्होंने कहा कि जो ग्रुप चला रहे हैं उसका एडमिन को भी इस बात पर निगरानी रखना है ताकि इस तरह का मैसेज ना फैलाएं।

Share with family and friends: