भाजपा के नेताओं ने ही चुनाव हराया: सीता सोरेन 

भाजपा के नेताओं ने ही चुनाव हराया: सीता सोरेन 

दुमकाः सीता सोरेन ने भाजपा के राज्य ईकाई पर गंभीर आरोप लगया है। मीडिया से बात करते हुए सीता सोरेन ने कहा कि लोकसभा चुनाव में उनके हार का मुख्यकारण भाजपा के कई नेताओं का उनका सपोर्ट नहीं करना था। सीता सोरेन ने पार्टी के नेताओं पर ही हार का ठीकरा फोड़ा है।

गंभीर आरोप लगाते हुए सीता सोरेन ने कहा है कि  भाजपा के नेताओं ने ही चुनाव हराया है।

सीता सोरेन ने दुमका और जामताड़ा के जिला अध्यक्षों के साथ ही पूर्व सांसद सुनील सोरेन, पूर्व मंत्री डा. लुईस मरांडी, सारठ के विधायक रणधीर सिंह, जामताड़ा के प्रभारी व पूर्व जिला अध्यक्ष निवास मंडल के साथ ही पार्टी के प्रदेश महासचिव व राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं।

प्रदीप वर्मा लोकसभा चुनाव में संताल परगना के प्रभारी बनाए गए थे। सीता सोरेन ने कहा कि इन नेताओं ने मिलकर मेरे और पार्टी के साथ गद्दारी की। चुनाव के दौरान ये लोग भले ही मेरे साथ खड़े थे, लेकिन काम विरोधी दल का कर रहे थे।  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक-एक सीट पर चुनाव जीत के लिए पूरी ताकत झोंक रहे थे।

इसी कड़ी में वह दुमका में भी जनसभा करने आए थे, लेकिन इसकी लाज भी जिला संगठन व कुछ नेताओं ने नहीं रखी। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। सीता ने कहा कि ऐसे नेताओं को अब अविलंब झामुमो का झंडा उठा लेना चाहिए। सीता सोरेन ने कहा कि मुझे हराने में शामिल पार्टी के लोगों ने संगठन को नुकसान पहुंचाने के साथ ही पार्टी फंड की भी लूट और बंदरबांट की। सीता ने कहा कि हार के बाद उनके स्तर से शीर्ष नेतृत्व को भेजे गए रिपोर्ट में इन बातों की जानकारी दी गई है।

Share with family and friends: