Dhanbad- जबरिया प्यार-दुमका में एक सनकी आशिक के द्वारा रचा गया
पेट्रोल कांड का मामला अभी ठंढा भी नहीं पड़ा था
कि अब कोयलांचल से जबरिया प्यार का एक और सनसनीखेज मामला सामना आया है.
खबर लगतें ही बाधमारा पुलिस ने सनकी आशिक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
अजीब दास्तान
दरअसल महुदा थाना क्षेत्र का राधानगर इलाके में
राकेश कुमार महतो का अपने ही पड़ोसी की बेटी पर दिल आ गया था.
कई महीनों से वह पड़ोसन की बेटी पर प्यार के डोरे डाल रहा था,
लेकिन लड़की उसके इस जबरिया प्यार को भाव देने को तैयार नहीं थी.
अपने प्यार को इस कदर ठुकराये जाने पर राकेश कुमार महतो इस कदर आपा खोया कि
वह लड़की को पेट्रोल से नहाने की धमकी देने लगा.
घटना से भयभीत परिजनों के द्वारा इस मामले में महुदा थाने में शिकायत की गयी.
जबरिया प्यार में वहशी कारनामें
पीड़िता ने बतलाया कि कई महीनों से उसका लगातार पीछा किया जा रहा है,
उस पर जबरन प्यार करने और सम्बन्ध बनाने का दबाव डाला जा रहा है.
घर से बाहर निकलते ही छेड़खानी की जाने लगती है. परिजनों कहना है कि
इस मामले में गांव में एक पंचायती भी हुई थी. लेकिन इस पंचायती का उस पर कोई असर नहीं हुआ.
उसकी हैवानियत बढ़ती ही गयी. अब वह व्हॉटशॉप पर अश्लील मैसेज और तस्वीरें भेजी जाने लगी.
जबरिया प्यार के इस काले कारनामों की कहानी सुनते ही महुदा पुलिस युवक को गिरफ्तार कर ले गयी.
Highlights

