रांची:JAC ने मैट्रिक, आठवीं और आकांक्षा प्रतियोगिता परीक्षा के फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी है। JAC के चेयरमैन डॉ. अनिल कुमार महतो के निर्देश पर यह नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
मैट्रिक परीक्षा के फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 26 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 27 से 31 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं। 9वीं बोर्ड का परीक्षा फॉर्म बिना विलंब शुल्क के 26 दिसंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 27 से 31 दिसंबर तक जमा होगा। आकांक्षा प्रतियोगिता परीक्षा के फॉर्म 31 दिसंबर तक जमा किए जा सकेंगे। वहीं, 8वीं बोर्ड का फॉर्म 28 दिसंबर तक जमा होगा।
छात्रों से अपील की गई है कि वे निर्धारित तिथियों के भीतर फॉर्म भरकर समय पर जमा करें ताकि किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।