रांची: राजधानी और इसके आसपास लगातार हुई बारिश ने हरी सब्जियों के भावों में उछाल ला दिया है। नई फसल के मार्केट में न पहुंचने के कारण आलू, प्याज और लहसुन के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है। खासकर धनिया, जो पिछले पांच दिन पहले 400 रुपए किलो बिक रहा था, अब 600 रुपए किलो पर पहुंच गया है।
लहसुन और प्याज की नई फसल बाजार में आने में अभी एक महीने का समय है, जिसके चलते लहसुन का भाव 80 रुपए पाव और 320 रुपए किलो पर पहुंच गया है। प्याज भी 60 रुपए किलो पर बिक रहा है, जबकि महज 15 दिन पहले यह 40 रुपए किलो था। लाल आलू की नई फसल भी एक महीने बाद आएगी, लेकिन वर्तमान में यह 40 रुपए किलो की दर पर बिक रहा है।
इन कीमतों को ध्यान में रखते हुए, एनसीसीएफ ने प्याज की कीमत में अचानक हुई वृद्धि के मद्देनजर 35 रुपए किलो की दर से प्याज बेचना शुरू किया है। प्रत्येक उपभोक्ता को अधिकतम 2 किलो प्याज दिया जा रहा है, ताकि लोगों को सस्ती दर पर प्याज मिल सके। यह प्रावधान उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार की ओर से किया गया है।