JAC Will Conduct Class 8, 9 and 11 Exams This Year:अगले सेशन से JCERT संभालेगा

झारखंड में इस बार 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा जैक लेगा। अगले सत्र से यह जिम्मेदारी जेसीईआरटी को मिलेगी। रिजल्ट 31 मार्च तक जारी करने का निर्देश।


JAC Will Conduct Class 8, 9 and 11 Exams This Year रांची: आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल और झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के बीच चल रहा विवाद आखिरकार खत्म हो गया। सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में फैसला लिया गया कि इस बार परीक्षाएं जैक आयोजित करेगा। अगले शैक्षणिक सत्र से यह जिम्मेदारी पूरी तरह जेसीईआरटी को सौंप दी जाएगी।


Key Highlights

  • इस वर्ष 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा जेएसी आयोजित करेगा

  • अगले शैक्षणिक सत्र से परीक्षा आयोजन की जिम्मेदारी जेसीईआरटी को दी जाएगी

  • विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्णय

  • जैक ने परीक्षा तैयारी पूरी होने का तर्क दिया

  • तीनों कक्षाओं का परिणाम 31 मार्च तक जारी करने का निर्देश


JAC Will Conduct Class 8, 9 and 11 Exams This Year:बैठक में लिया गया निर्णय

बैठक विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, जेसीईआरटी डायरेक्टर शशि रंजन और जैक चेयरमैन डॉ. नटवा हांसदा शामिल थे। जैक चेयरमैन ने बताया कि इन कक्षाओं की परीक्षा की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई है, इसलिए विद्यार्थियों के हित में इस बार परीक्षा जैक को ही लेने दी जाए। यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया।

शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया कि सामान्यतः किसी भी राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा बोर्ड आयोजित करता है, जबकि अन्य कक्षाओं की परीक्षा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होती है। इसी आधार पर अगले सत्र से 11वीं तक की सभी वार्षिक परीक्षाएं जेसीईआरटी द्वारा आयोजित की जाएंगी।

JAC Will Conduct Class 8, 9 and 11 Exams This Year: 31 मार्च तक रिजल्ट जारी करने का निर्देश

विकास आयुक्त ने जैक अध्यक्ष को निर्देश दिया कि इस बार 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का परिणाम हर हाल में 31 मार्च तक जारी किया जाए, ताकि छात्रों के अगले सत्र में प्रवेश में कोई देरी न हो।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img