Jamshedpur : हेमंत सरकार के द्वारा वाहन छीने जाने के बाद पहली बार बोले चंपाई, मैं संघर्ष का नेता हूं और…

Jamshedpur : हेमंत सरकार के द्वारा वाहन छीने जाने के बाद पहली बार बोले चंपाई, मैं संघर्ष का नेता हूं और...

Jamshedpur : पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की सिक्योरिटी में लगे वाहनों को राज्य सरकार के द्वारा वापस लिए जाने के बाद चंपाई सोरेन का पहला बयान सामने आया है। मामले में चंपाई सोरेन ने कहा कि उनके काफिले में लगे वाहनों को राज्य सरकार ने किया वापस ले लिया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : मेरी सुरक्षा के साथ खिलवाड़, चंपाई सोरेन की सुरक्षा में लगे सभी वाहन वापस…क्या है इसके कारण ?

Jamshedpur : झारखंड में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है

मुझे सुरक्षा की चिंता नहीं है। मैं पहले जिस प्रकार भ्रमण कर रहा था उसी प्रकार भ्रमण करता रहूंगा। मैं संघर्ष का नेता हूं आगे भी संघर्ष जारी रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है। चंपाई ने आगे मंईया सम्मान योजना पर कहा कि ये योजना उन्हीं की शुरुआत की गईं योजना है। उसी योजना को सरकार चला रही है। किसी की यात्रा करने से और उस योजना को अपना कहने से कोई फायदा नहीं है।

जनता सब देख रही है वो सब जानती है। अब मेरी सुरक्षा मेरी जनता करेगी। संघर्ष का नेता हूं आगे भी संघर्ष जारी रहूंगा। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अपनी सुरक्षा में राज्य सरकार की तरफ से दी गई सारी गाड़ियां वापस कर दी हैं। दरअसल, सरकार की तरफ से उनसे तीन गाड़ियां वापस मांगी जा रही थीं, इस पर उन्होंने सभी गाड़ियों को वापस कर दिया।

प्रोटोकॉल के हिसाब से ये असंवैधानिक मामला है

यह भी बताया जा रहा है कि उनको एक सफारी गाड़ी दी गई थी, जिसकी एसी भी काम नहीं कर रही थी। इसलिए उन्होंने सारी गाड़ियों को वापस लौटाना ही सही समझा। पूर्व मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल के हिसाब से ये असंवैधानिक मामला है। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त है। माना जा रहा है कि इस कदम के बाद आने वाले दिनों चंपाई खेमे और जेएमएम खेमे के बीच की दूरियां और अधिक बढ़ सकती हैं।

जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट—-

Share with family and friends: