जमशेदपुर: जमशेदपुर महानगर के भाजयुमो जिला महामंत्री सूरज सिंह की हत्या पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने हेमन्त सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार में अपराधियों को कानून का डर नहीं रहा. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. भाजपा के कार्यकर्ताओं को टारगेट कर हमला किया जा रहा है. जमशेदपुर के भाजयुमो जिला महामंत्री सूरज सिंह की हत्या पर दुख जताते हुए कहा कि सूरज सिंह के आश्रित को नौकरी व मुवावजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि सूरज सिंह घर का इकलौता चिराग था. जिसे हेमन्त सरकार की कानून व्यवस्था ने अपने आगोश में ले लिया. उन्होंने कहा कि हेमन्त सरकार की गिरती हुई कानून व्यवस्था का आलम है कि जिस घर से 12 दिसम्बर को बहन की डोली उठनी थी. उसी घर से दो दिन पूर्व भाई की अर्थी उठी है. इससे ज्यादा दुःखद और क्या हो सकता है.
उन्होंने कहा कि हिम्मत वाली हेमन्त सरकार में अपराधियों का बोलबाला है. उन्होंने हेमंत सोरने पर तंज सकते हुए कहा कि हेमन्त है तो मुसीबत है, हेमन्त है तो अपराधियों का बोलबाला है, हेमन्त है तो भ्रष्टाचार है, हेमन्त है तो अपराध है, हेमन्त है तो बढ़ता नक्सलवाद है, हेमन्त है तो खनिज संपदा की लूट है, हेमन्त है तो युवाओं पर, किसानों पर, महिलाओं पर अत्याचार है, हेमन्त है तो महंगाई की मार है, हेमन्त है तो प्रदेश की किस्मत खराब है, हेमन्त है तो कानून व्यवस्था खराब है.
दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था में सुधार करे, हत्याओं का दौर इसी तरह से जारी रहा तो भाजपा सड़क पर आकर आंदोलन करने को बाध्य होगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते अपराध से जनता में सरकार के खिलाफ जनाक्रोश है।
भाजपा के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अपराधिक हमले में घायल भाजयुमो जमशेदपुर के कार्यकर्ता सूरज सिंह का निधन पीड़ादायक है. भगवान उनकी आत्मा को शांति और परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे.
रिपोर्ट- मदन