Jamshedpur Crime : पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने हथियार तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मुंगेर (बिहार) से अवैध हथियार लाकर झारखंड के विभिन्न जिलों में न केवल बेचता था, बल्कि हथियारों की मरम्मत भी करता था। पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध हथियार तस्करी पर बड़ी चोट मानी जा रही है।

ये भी पढ़ें- Breaking : सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में TAC की बैठक संपन्न, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा…
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 20 मई की रात करीब 10 बजे गुप्त सूचना मिली थी कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी, ईदगाह मैदान के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर पहुंचने वाला है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने छापेमारी की और मोहम्मद खालिक नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।
Garhwa में लाडली सेवा सदन सील, कई सामान जब्त, संचालिका समेत कई गिरफ्तार…
Jamshedpur Crime : देसी पिस्टल समेत कई सामान जब्त

गिरफ्तारी के दौरान खालिक के बैग से एक सिल्वर रंग की देसी पिस्टल, 20 छोटे-बड़े स्प्रिंग, गोली के अग्रभाग सहित कई ऐसे उपकरण बरामद किए गए, जो हथियार मरम्मत और निर्माण में उपयोग होते हैं। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह मुंगेर से हथियार लाकर झारखंड में 40 से 50 हजार रुपये में बेचता है।
ये भी पढ़ें- Breaking : कल होगी झारखंड कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
इसके अलावा वह खराब हथियारों की मरम्मत भी करता है। एसपी ने बताया कि आरोपी के दो और साथियों की तलाश की जा रही है, जिनके माध्यम से इस पूरे नेटवर्क का विस्तार हुआ है। पुलिस का मानना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग भी राज्य के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय हो सकते हैं।
लाला जबीन की रिपोर्ट–
Highlights