Jamshedpur : जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र के भाटिया बस्ती में आजसू नेता मुन्ना सिंह के द्वारा आदिवासी महिला और उसकी बेटी की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा था इस मामले को लेकर कदम थाने में परिवार मामला दर्ज कराया गया है। इधर देर शाम जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी पीड़ित परिवार से मिलने उनके आवास पहुंचे।
Highlights
Jamshedpur : 24 घंटे के अंदर मुन्ना सिंह के गिरफ्तारी हो-विधायक मंगल कालिंदी
विधायक ने पीढ़ित महिला और उसकी बेटी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि 24 घंटे के अंदर मुन्ना सिंह के गिरफ्तारी हो अन्यथा मंत्री रामदास सोरेन के साथ सभी विधायक सीएम से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। वही मामले की जानकारी देते हुए आदिवासी महिला की बेटी ने कहा की मुन्ना सिंह ने पहले मेरे साथ मारपीट की उसके बाद हमने जब इसका विरोध किया तो हमारी मां आई तो मां के साथ भी मारपीट किया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : ई तो गजबे होई गेलू, हेमंत दा तो सब खजानवे खोईल देलू…
उनके साथ अन्य दो-तीन लोग और मौजूद थे जो कह रहे थे कि चलो इस लड़की को उठा के ले चलो कौन क्या करता है देख लेंगे। कोलकाता वाला घटना फिर से दोहराते हैं। वही मामले पर कदमा थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और फिर मामले में हरिजन एक्ट लगाया गया है। 24 घंटे के अंदर मुन्ना सिंह की गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेजा जाएगा।
जमशेदपुर से लाला जबीन की रिपोर्ट—-