Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

Jamshedpur Market Price : हरी सब्जियों दी राहत

जानिए आज का भाव

जमशेदपुर:

जमशेदपुर के लोगो को आज भी हरी सब्जियों  से राहत मिलेगी। क्योंकि जमशेदपुर के मंडी में  सब्जियों की आमदमी ज्यादा हो रही हैं। इसकारण सब्जी की कीमतों में काफी कमी आई हैं। साकची सब्जी मंडी होल सेल विक्रेता संघ के मीडिया प्रभारी मनोज भगत ने बताया कि झारखंड और बंगाल से काफी मात्रा में जमशेदपुर के मंडी मे सब्जी का आना हो रहा हैं। इस कारण सब्जी की कींमतों में काफी कमी आई है। उन्होनें कहा कि हर सब्जी  के दामों  दो से तीन रुपया आज कमी रहेगी।वही उन्होंने कहा है कि दस से बारह दिनों के अंदर बैगलोर का टमाटर आने के संभावना है। तो इस कारण एक बार फिर टमाटर की कीमतों में बढ़ोत्तरी होगी।  

जमशेदपुर में सब्जी के दाम (रुपए प्रति किलो)

मूली   15- 20 रुपए

पटल (बंगाल) – 20-25

देशी पटल – 25- 30

कटहल -15–20 रुपए

टमाटर -40-50रुपए

नींबू – 03-05 प्रति पीस

खेकशा – 25-30

लौकी – 10-15 रुपए

सेम – 25-30 रुपए

फूल गोभी – 10-15 प्रति पीस

बंद गोभी – 20-25 रुपए

गाजर –  30-35 रुपए

खीरा – 10-15 रुपए

हरी मिर्च 50-60 रुपए

शिमला मिर्च  80- 100 रुपए

बैगन  10–15 रुपए

करेला  25–30 रुपए

भिंडी   10–15 रुपए

कुदरु – 15-20 रुपए

धनिया पत्ता 100- 120 रुपए

आम – 30-35 रुपए

बरबट्टी – 25-30 रुपए

नेनूआ – 05-10 रुपए

झींगा – 15-20 रुपए

कच्चू – 30-40 रुपए

लहसुन 80-100रुपए

अदरक 60-80 रुपए

 आलू -25-30 रूपए

प्याज- 20-30 रुपये

फल के दाम ( रुपए प्रति किलो)

आम सुंदरी -160-170 रुपए

आम बैगनपीली -90-100 रुपए

आम (लंगड़ा बंगाल )-100-120 रुपए

हिमसागर आम (बंगाल) 80-100 रुपए

लीची – 90-100 रुपए

सेब  – 220-240 रुपए( टाईगर)

शिमला सेब -150-160 रुपए

सेब –   240-250 रुपए (फुजी)

अनार- 180-200 रुपए

माल्टा -110-120 रुपए

केला – 50-60 दर्जन

पीला केला  60-70 दर्जन

कीवी – 120-130 रुपए तीन पीस

अंगूर- 120-130 रुपए

डाब –  30- 40 रुपए

नारियल 25- 30 रुपए

तरबूज   15-20 रुपए

खरबूजा -70-80 रुपए

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe