Tuesday, September 9, 2025

Related Posts

Jamshedpur MGH Hospital Incident : फिर गिरी बिल्डिंग! गायनी ओटी की छत का प्लास्टर गिरने से डॉक्टर घायल…

Jamshedpur MGH Hospital Incident : जमशेदपुर के एमजीएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लगातार दो दिनों में हुए हादसों ने अस्पताल प्रबंधन की कार्यप्रणाली और संरचनात्मक सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार को मेडिसिन वार्ड की छत गिरने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई थी और रविवार सुबह एक और बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब गायनी ऑपरेशन थियेटर (OT) की छत का प्लास्टर अचानक गिर गया। इस हादसे में महिला डॉक्टर आकांक्षा के सिर में चोट आई है।

ये भी पढ़ें- Khunti Incident : काल बनी डोभा! नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, मातम का माहौल… 

Jamshedpur MGH Hospital Incident : हादसे के वक्त हुआ था गर्भवती की ऑपरेशन

हादसे के वक्त ओटी में एक गर्भवती महिला का ऑपरेशन पूरा हो चुका था, जबकि चक्रधरपुर की सीमा गोराई नामक महिला का ऑपरेशन होना था। जैसे ही टीम ऑपरेशन की तैयारी कर रही थी, छत का प्लास्टर गिरा और अफरातफरी मच गई। तत्काल ओटी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया और सभी प्रसव के मामलों को अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : आपकी हर मनोकामना पूरी होगी अगर देंगे इतने रुपए, साधु के भेष में ठगी करने वाले तीन ठग धराए… 

गायनी, मेडिसिन और पीडियाट्रिक वार्ड को तत्काल खाली करने का निर्देश

एमजीएम अस्पताल प्रबंधन ने हालात को गंभीरता से लेते हुए गायनी, मेडिसिन और पीडियाट्रिक वार्ड को तत्काल प्रभाव से खाली कराने का निर्णय लिया है। अस्पताल के अधीक्षक डॉ. आरके मंधान ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देशानुसार बी ब्लॉक को खाली किया जा रहा है और मरीजों को नए भवन में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : हाईवे किनारे युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस… 

संबंधित विभागों के एचओडी के साथ बैठक कर नए स्थानांतरण की योजना तैयार की जा रही है। हादसों की श्रृंखला से अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों में भय और असंतोष का माहौल है। इन घटनाओं ने कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल की व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान लगा दिया है।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe