Jamshedpur News: जमशेदपुर सिदगोड़ा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. जहां पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. हत्या कांड में शामिल तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हत्या में उपयुक्त एक देशी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, और पांच जिंदा गोली बरामद किया गया है. डीएसपी भोला प्रसाद ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि पिछले दिनों भुइयांडीह मे दीपक विभार को गोली मार कर घायल कर दिया गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गईं.
जिसके बाद से सिदगोड़ा थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच कर प्रेम यादव, रोशन कुमार और अंगद मुखी को गिरफ्तार किया. कड़ाई से पूछताछ मे इन लोगों ने अपना गुनाह कबूल लिया है. इस मामले का दो आरोपी पहले भी जेल जा चुका है. फिलहाल तीनों गिरफ्तार हत्या के आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जमशेदपुर से लाला जबीन की खबर…
भूटान से देश वापस लौटे PM Modi, LNJP अस्पताल जाकर की घायलों से मुलाकात



































