जमशेदपुरः 20 जून को बिष्टुपुर राम मंदिर से निकाली जाएगी रथ यात्रा, इस्कॉन ने की तैयारियों की समीक्षा

जमशेदपुरः इस्कॉन द्वारा 20 जून को प्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा बिष्टुपुर राम मंदिर से निकाली जाएगी. इस्कॉन भक्तों के साथ साथ शहर के विभिन्न धार्मिक संगठनों और भक्तो की कीर्तन मंडली, हरे कृष्णा हरे रामा के महामंत्र की धुन पर अपने प्रभु जगन्नाथ, मां सुभद्रा एवं बलभद्र जी के रथ को मौसी बाड़ी तक ले जाएंगे.

रथ यात्रा के लिए तीन रथ तैयार किए गए हैं, जिस पर प्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और बड़े भैया बलभद्र जी विराजमान हो कर अपने भक्तों के साथ नगर भ्रमण करेंगे. इस आयोजन में जमशेदपुर और आसपास के इलाकों से, हजारों की संख्या में भक्तों के शामिल होने की संभावना है. यही वजह है की इस्कॉन जमशेदपुर, यात्रा से लगभग एक महीने पहले से ही इसकी तैयारी शुरू कर देते हैं. इसी सिलसिले में आज (18 जून बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर में बैठक आयोजित की गई.

तैयारियों की समीक्षा की गई 22Scope News

इस्कॉन मंदिर जमशेदपुर के प्रमुख स्वामी पद्मनाभ जगन्नाथ दास की अध्यक्षता में संपूर्ण तैयारियों की समीक्षा की गई. लगभग 750 की संख्या में विभिन्न संगठनों के स्वयंसेवक तीनो रथों की अलग-अलग जिम्मेदारी निभाएंगे. यह रथयात्रा दोपहर 2:30 बजे बिष्टुपुर आंध्र भक्त श्री राम मंदिर से आरंभ हो कर साकची जमशेदपुर अक्षेस गोल चक्कर पर जाकर संध्या 7:30 बजे समाप्त होगी. रथ यात्रा के दौरान 4.5 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी.

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img