Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

दलित परिवार के साथ मारपीट के आरोप में जन सुराज के नेता गिरफ्तार

सासाराम : खबर सासाराम से है जहां जमीन विवाद में एक दलित परिवार के साथ मारपीट के आरोप में नोखा के जिला पार्षद व जन सुराज के नेता कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ मेलू मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि जब मेंलू मिश्रा को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची तो इस दौरान घर पकड़ में एसआई दिलीप कुमार तिवारी घायल हो गया, उनका सिर फट गया। उन्हें इलाज के लिए नोखा के पीएचसी में लाया गया।

विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर महिला व उनके 2 पुत्रों की जबरदस्त पिटाई हुई थी

आपको बता दें कि 13 जून को अगरेर थाना क्षेत्र के पिपरी गम्हरिया में एक विवादित जमीन पर कब्जे को लेकर एक महिला और उनके दो पुत्रों की जबरदस्त पिटाई हुई थी। जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिला परिषद कृष्ण मुरारी मिश्रा उर्फ मेंलू मिश्रा के धरमपुरा ओपी थाना क्षेत्र के सिसरीत गांव में छापेमारी किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दौरान हुए धरपकड़ एवं पत्थरबाजी में एक दारोगा का सिर फट गया। इस संबंध में धर्मपुरा ओपी थाना में भी जिला पार्षद के खिलाफ एक और केस दर्ज किया गया है। साथ ही नोखा के जिला पार्षद की भाभी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी देखें :

इस मामले में वह निर्दोष हैं – गिरफ्तार जिला पार्षद नीलू मिश्रा

गिरफ्तार जिला पार्षद नीलू मिश्रा ने बताया कि इस मामले में वह निर्दोष हैं। जिस रामजी मिश्र के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। पिछले चार सालों से उनसे उनका कोई संबंध नहीं है। मारपीट के दौरान भी वे मौके पर भी नहीं थे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जब पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर पहुंची तो छत पर चढ़ने के दौरान छत से कोई पत्थर नीचे गिर गया। जिससे सब इंस्पेक्टर को सिर में चोट लग गई। उन्होंने कहा कि पुलिस पर किसी तरह का हमला नहीं हुआ है। बता दें कि पुलिस ने फिलहाल जिला पार्षद मेलू मिश्रा, उसकी भाभी सहित आठ लोगों को अबतक गिरफ्तार कर लिया है व अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी होगी। वहीं दूसरी और घायल महिला और उनका उसके दो पुत्रों का सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े : जमीन के झगड़े को लेकर मारपीट, Video Viral…

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe