बिजली चोरी के खिलाफ JBVNL की छापेमारी, दो औधोगिक प्रतिष्ठानो पर 10-10 लाख का जुर्माना

रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल/ न्यूज 22स्कोप

धनबादः उपभोक्ताओं एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के द्वारा बिजली चोरी के खिलाफ इन दिनों बिजली विभाग JBVNL कार्यवाई करने में जुटा हुआ है. पिछले तीन दिनों में एक के बाद एक कई औद्योगिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की गई. जहां विभाग ने एके सनैक्स फैक्ट्री एवं एक पास्ता फैक्ट्री पर 10-10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया. जब्कि एक पेट्रोल पंप पर मीटर स्लो पाया और वहां 5 लाख का जुर्माना लगाया.

टीम ने रणनीति बनाकर छापेमारी की

मीडिया को जानकारी देते हुए JBVNL के महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लगातार बिजली चोरी की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद MRT की टीम ने रणनीति बनाकर छापेमारी की. जिसमे मुकुंदा इलाके में कुरकुरे सनैक्स की फैक्टरी, ढैया इलाके में जय माँ तारा इंटरप्राइजेज नामक पास्ता फैक्टरी में बिजली चोरी पकड़ी गई, वहां मीटर बाईपास करके बिजली इस्तेमाल की जा रही थी और विभाग के राजस्व की चोरी हो रही थी.

JBVNL के महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह

स्थानीय थाने में FIR दर्ज

हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पूरे मामले में टीम ने स्थानीय थाने में FIR कराते हुए दोनों पर 10-10 लाख रुपए से अधिक की राशि का जुर्माना लगाया. जब्कि हीरापुर इलाके के एक पेट्रोल पम्प कर मीटर स्लो पाया. जहां 5 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया. उन्होंने अभियान लगातार जारी रखने की बात कहते हुए बिजली चोरी करने वाले लोगों को आगाह किया है.

Share with family and friends: