तेजस्वी पर JDU ने किया बड़ा हमला, कहा ‘जो परिवार को एकजुट नहीं रख सके….’

दरभंगा: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल और नेता जमीनी स्तर पर मतदाताओं को अपने पक्ष में करने की कोशिश में जी जान से जुटे हुए हैं साथ ही पक्ष विपक्ष के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में JDU महासचिव मनीष वर्मा रविवार को दरभंगा के बेनीपुर पहुंचे जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर जम कर हमला किया और कहा कि जो अपने परिवार को एकजुट नहीं रख पाए वे बिहार को एक कैसे रख पाएंगे।

JDU महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि तेजस्वी यादव को केवल मुख्यमंत्री बनने की चाहत रखने वाला एक युवराज कहते हुए कहा कि उन्हें बिहार से कोई लेना देना नहीं है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे देश को समझ नहीं पाए हैं औरर विदेश यात्राओं में व्यस्त रहते हैं। वे अब बिहार में यात्रा कर रहे हैं लेकिन बिहार के लोग उनके झूठ को समझ रही है और उन्हें चुनाव में अच्छे से जवाब देंगे।

यह भी पढ़ें – बिहार में ‘उद्यमिता की क्रांति’ की पहल है स्टार्ट-अप समिट 2025, लेट्स इंस्पायर के संस्थापक ने कहा…

JDU महासचिव मनीष वर्मा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में हुए सड़क, बिजली, शिक्षा और कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है और अब राज्य औद्योगिक क्रांति की ओर बढ़ रहा है। आने वाले 5 वर्षों में बिहार एक बड़े बदलाव का गवाह बनेगा।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  ‘बिहार सरकार’ लिखी दो लक्जरी कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, दो गिरफ्तार

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img