JDU प्रत्याशी अभिषेक झा ने किया नामांकन, NDA का शक्ति प्रदर्शन

JDU प्रत्याशी अभिषेक झा ने किया नामांकन, NDA का शक्ति प्रदर्शन

मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 के ‌ सफल एवं सुचारु संपादन के निमित्त ‌ प्रमंडल स्तर पर कोषांगों का गठन कर कार्य और दायित्व का निर्धारण किया गया है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के उप निर्वाचन 2024 के नामांकन प्रक्रिया का संचालन 11 नवंबर से 18 नवंबर तक 11:00 बजे पूर्वाह्न से 3:00 बजे अपराह्न तक आयुक्त कार्यालय सभागार में व्यवस्था की गई है। मतदान की तिथि पांच दिसंबर और मतगणना की तिथि नौ दिसंबर निर्धारित किया गया है।

तिरहूत स्नातक उप निर्वाचन से जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा ने तिरहुत प्रमंडल कार्यालय स्थित कोषांग में नामांकन दाखिल किया।मुजफ्फरपुर जिले में कुल वोटर 67,547 है। जिनमें पुरुष मतदाता 45,031 और महिला मतदाता 22,511 है। थर्ड जेंडर पांच है। तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या एक लाख 58 हजार है। आगामी पांच दिसंबर को मतदान है। गौरतलब है कि यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बन जाने के बाद खाली हुआ था। तिरहूत स्नातक क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी अभिषेक झा के नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने कहा कि तिरहूत स्नातक का यह सीट मेरे पास 22 वर्षो से था। 75 प्रतिशत मतदाताओं से मुलाकात हो गई है। यह सीट जदयू के पास ही रहेगी।

अभिषेक झा के नामांकन में NDA का शक्ति प्रदर्शन

बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि बिहार में विकास की किरण गांव गांव में पहुंचे। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली तिरहुत स्नातक उम्मीदवार अभिषेक झा को वोट देकर जिताइए। डबल इंजन की सरकार प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कल यानी 13 नवंबर को एम्स के शिलान्यास के माध्यम से कई विकास की योजनाओं का उद्घाटन होगा। उत्तर बिहार के इस इलाका में सिंचाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो लाख 26 हजार करोड़ रुपया राशि देकर चार बराज बनाने के लिए राशि देने का काम किया है।

यह भी देखें :

यह बातें उन्होंने बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उप निर्वाचन चुनाव को लेकर मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आयोजित नामांकन सह आशीर्वाद कार्यक्रम में सभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद के अलावे बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल, मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री केदार गुप्ता, मंत्री शीला मंडल और मंत्री मदन सहनी समेत कई विधायक के अलावा एनडीए के नेता मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : जमुई से PM मोदी का विशेष लगाव, उपचुनाव में 4-0 से जीतेगी NDA

संतोष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: