जदयू सांसद सह प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो का हुआ जोरदार स्वागत

धनबाद : धनबाद जाने के क्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो का बोकारो नया मोड़ में मो.सुलतान के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओ ने फूल माला पहना कर भव्य स्वागत गया।

वहीं खीरू महतो ने कहा कि मैं एक कार्यक्रम में धनबाद जा रहा था इसी क्रम में कार्यकर्ताओ  ने फूल माला पहना कर हमे स्वागत किया। हमारे पार्टी में मो सुलतान ने ज्वाइन किया जिसका  पार्टी में स्वागत है।

इनके आने से हमारी पार्टी को मजबूती मिलेगी। वहीं मो.सुलतान ने कहा की इस पार्टी में हमे इज्जत मिली है, हमने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं अन्य अधिकारी से मिला है सभी ने हमे पार्टी में आने की बधाई दी है मैं अपनी पार्टी की ओर से दी जानेवाली जिम्मेदारियों को पूरा करूंगा।

Share with family and friends: