Advertisment
Monday, October 6, 2025

Latest News

Related Posts

चार केंद्रों पर हुई JEE एडवांस परिक्षा

रांची: आज रविवार को रांची में चार केंद्रों पर जेईई (जॉइट इनटरेंस एग्जामिनेशन) एडवांस परीक्षा आयोजित हो रही है. इस परीक्षा को आईआईटी गुवाहाटी ने आयोजित किया है.

चार केंद्रों पर हुई JEE एडवांस परिक्षा

चार केंद्रों पर हुई JEE एडवांस परिक्षा

ये परीक्षा आइऑन डिजिटल जोन तुपुदाना, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ओरमांझी, अरुनुमा टेक्निकल सेंटर सामलौंग, और एसआरएस पार्क आइऑन डिजिटल जोन टाटीसिलवे में हो रही है. इसमें 2768 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जो दो पालियों में दिनभर में उपस्थित होंगे. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक चलेगी.

परीक्षा कंप्यूटर-आधारित होगी और छात्रों को दोनों पेपर में हिस्सा लेना आवश्यक होगा. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के मेटल वस्त्र साथ नहीं ले जाने दिया जाएगा, लेकिन उन्हें अपने पास एडमिट कार्ड और पहचान पत्र रखना होगा. इस परीक्षा में लगभग 1.95 लाख छात्रों ने पंजीकरण करवाया है.

Loading Live TV...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe