Ranchi : असम के मुख्यमंत्री और झारखंड में बीजेपी की चुनाव प्रभारी हेमंता बिश्वा सरमा का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी की चुनाव प्रभारी ने राज्य में आदिवासियों की घटती आबादी और घुसपैठियों को लेकर राज्य सरकार को घेरते हुए बड़ा हमला किया है।
Jharkahnd Politics : घुसपैठ तेजी से बढ़ रहे हैं
उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला करते हुए कहा कि राज्य के आदिवासी बहुत ही तेजी से अपनी जमीन और पहचान को खो रहे हैं, इसका सबसे बड़ा कारण घुसपैठ है। राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ लगातार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं जो कि राज्य के हित के लिए बिल्कुल अच्छी बात नहीं है।
ये भी पढ़ें- Giridih : ढिबरा चुनकर आ रही थी और फिर नाले में बह गयी मासूम, मौत…
इसे रोक पाने में राज्य सरकार विफल रही है। ऐसे ही झारखंड बहुत ही तेजी के साथ एक ऐसा राज्य बनता जा रहा है जहां डेमोग्राफी परिवर्तन तेजी से हो रहे हैं। यह सब राज्य सरकार की नाकामयों को नतीजा है।