रांचीः छात्रों के मुद्दों को सरकार तक पहुंचाने और उनकी मांगों के लिए सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक प्रदर्शन करने वाले छात्र नेता अब नई रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं. इसके तहत आंदोलनकारी युवाओं ने झारखंड में नया राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है. दरअसल अब छात्र नेता आगामी 2024 विधानसभा के चुनाव में अपना हाथ आजमाने की कोशिश में लगे हैं.
2024 विधानसभा के चुनाव में आजमाएंगे हाथ
2024 में झारखंड में कई दल चुनाव लड़ते हुए दिखाई देने वाले जिसमें अब छात्रों द्वारा बनाई जाने वाली पार्टियां भी नजर आएगी. उसको लेकर छात्रों ने रणनीति भी तैयार कर ली है और जल्द ही पार्टी की घोषणा भी हो जाएगी. इसको लेकर धनबाद के तोपचांची में छात्र नेता जयराम महतो, जयराम महतो और मनोज यादव समेत अन्य नेताओं ने बैठक भी की है.
बैठक के बाद लिया गया निर्णय
इस बैठक के बाद इन छात्र नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड के सभी 81 विधानसभा सीट से अपने प्रतिनिधि को खड़ा करने का निर्णय लिया है. छात्र नेता मनोज यादव ने कहा कि जिस तरह 1985 का दौर चला था. जहां सूरज मंडल, विनोद बिहारी महतो और शिबू सोरेन ने आंदोलन शुरू किया था. जिसमे सभी लोगो ने समर्थन किया था. उसी प्रकार झारखंडियों को हक दिलाने का काम जयराम महतो और मनोज यादव जैसे नेता करेंगे.
नया राजनीतिक पार्टी का गठन कर नया राजनीतिक विकल्प
झारखंड में नया राजनीतिक पार्टी का गठन कर नया राजनीतिक विकल्प देने का ऐलान करने के बाद धनबाद के बलियापुर में 17-18 जून को महाअधिवेशन आयोजन करने का निर्णय लिया गया. झारखण्ड में 1932 आधारित नियोजन नीति को लेकर, नई राजनीतिक दल का होगा गठन छात्र नेताओं का एलान, विकल्प ही समाधान
Highlights